प्रयागराज, जुलाई 23 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरख इलाके रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। नैनी के देवरख इलाके में रहने वाला 35 वर्षीय मंगल शुक्ला पुत्र छंगू लाल शुक्ला दो भाई थे। बड़े भाई बाबूजी के मुताबिक मंगल शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता था। कुछ कारणों से उसकी पत्नी और बेटी कई सालों से अलग रह रही हैं। जिससे मंगल को शराब की लत लग गई थी। बुधवार सुबह उसने अपने कमरे में पंखे के चुल्ले से फांसी लगा ली। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...