प्रयागराज, सितम्बर 18 -- प्रयागराज। नैनी क्षेत्र अंतर्गत मछली गेट से एफसीआई के बीच बुधवार रात बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ बमबाजी कर दहशत फैला दी। मात्र तीन-चार मिनट के अंदर 300 मीटर के दायरे में चार बम फेंके जाने से भगदड़ मच गई। एक लड़की समेत तीन राहगीर घायल हो गए। वहीं, रास्ते से गुजर रही एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पद्मश्री वैज्ञानिक डॉ अजय सोनकर के आवास के समीप बमबाजी से तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मछली गेट की ओर से बुधवार की रात एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश आए और ताबड़तोड़ बमबाजी करने लगे। बदमाशों ने पहला बम मछली गेट के पास और दूसरा बम सौ मीटर दूर काली चौरा स्थित गेस्ट हाउस के पास फेंका। फिर तीसरा बम सड़क किनारे एक मकान की टीनशेड पर गिरा, लेकिन मिस होने से धमका नहीं हुआ। इसके बाद चौथा बम एफस...