प्रयागराज, जुलाई 31 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र की एडीए कॉलोनी, पाल चौराहे के पास किराए का कमरा लेकर रह रहे प्रदीप कुमार मौर्या के सूने घर से चोरों ने 15 हजार रुपये नकद समेत बक्से में रखे बच्चों के सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। प्रदीप मूलतः सोनभद्र के रहने वाले हैं और प्रयागराज में अभिसूचना विभाग में कार्यरत हैं। वह पत्नी का इलाज कराने मीरजापुर गए थे। घर में तला बंद था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। इसी क्रम में नैनी क्षेत्र के विनायक नगर इलाके में रहने वाले नीरज कुमार पांडेय अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मकान के पोर्च के नीचे सो रहे थे। चोर बाउंड्री वाल फांदकर अंदर दाखिल हुए और कमरे में रखी चाभी पा गए। जिसके बाद कमरे में रखे 15 हजार रुपये नकद समेत गहने-कपड़े चुरा ले गए। पीड़ित ने नैनी पुलिस को...