प्रयागराज, अगस्त 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर के गंगादीप कॉलोनी में शनिवार रात एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंगादीप कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय प्रतिभा गोस्वामी ने अपने घर में दूसरी मंजिल के कमरे में रोशन दान के सहारे दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार रात जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। मां सोनिया गोस्वामी और छोटे भाई प्रभास का रो रोकर बेहाल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने परिजनों से भी कारण जानने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ नहीं बता सके। मृतका की मां करछना में शिक्षिका हैं। पिता प्रभात गोस्वामी का निधन हो चुका है। पर...