प्रयागराज, नवम्बर 14 -- नैनी। सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केन्द्र, नैनी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की ऊर्जा, रचनात्मकता और उल्लास से सराबोर रहा। मुख्य अतिथि डॉ. जीतेन्द्र जायसवाल एवं प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में बाल दिवस पर स्वदेशी मेला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि श्याम सिंह परिहार और प्रबंधक रवि करण सिंह ने बच्चों को लंच पैकेट एवं चॉकलेट बाटे। नई बाजार स्थित सरस्वती शिक्षा मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...