प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नैनी और एयरपोर्ट के आसपास अलग-अलग इलाकों में 20 अवैध निर्माण सील कर दिए। सील किए गए सभी निर्माण बगैर मानचित्र के हो रहे थे। निर्माण वाले भूखंडों का भू उपयोग भी परिवर्तन नहीं किया गया था। पीडीए की एक टीम ने नैनी उपरहार, सेंट जॉन्स स्कूल, सेल्फी प्वाइंट अरैल बांध, एफसीआई गोदाम के सामने, मछुआरी, गुलाटी धर्मकांटा, मदनानी फार्म हाउस सड़वा, चक रघुनाथ कॉटन मिल के पास अवैध निर्माणों को सील किया। सभी निर्माणाधीन मकानों को पहले चिह्नित किया गया था। वहीं पीडीए की दूसरी टीम ने पीपलगांव, कटुहला में कार्रवाई की। कटुहला में पांच और पीपल गांव में तीन निर्माण सील किए गए। पीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि भूखंडों का उपयोग का परिवर्तन किए बगैर प्लॉटिंग और बिना मानचि...