रामपुर, जून 12 -- शहर में नैनीताल हाइवे पर शहीदे आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम के नजदीक गुरुवार को तड़के सुबह में एक कार खुले नाले में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। चालक को झपकी आने पर कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हालांकि, इस दौरान आसपास रह रहे लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार में सवार लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया। कार में सवार लोगों की हालत सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...