रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नैनीताल हाईवे पर अटरिया रोड के सामने बुधवार दोपहर एक चलती थार अचानक आग का गोला बन गई। वाहन में सवार चार छात्रों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना से हाईवे पर करीब एक किमी लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, थार चालक जशन सिंह, निवासी लखीमपुर खीरी (उप्र), ग्राफिक एरा का छात्र है और हल्दूचौड़ में रहता है। वह बुधवार दोपहर तीन बजे दोस्तों के साथ रुद्रपुर के एक होटल से जन्मदिन मनाकर हल्दूचौड़ लौट रहा था। मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचते ही उन्होंने कार के बोनट से धुआं उठता देखा। स्थिति भांपते हुए जशन ने तुरंत वाहन रोक दिया और सभी छात्रों को सुरक्षित दूरी पर ले आया। कुछ ही मिनटों में थार ने भीषण आग पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरी कार पलभर में जलकर खाक हो गई। इस दौरान हाईवे ...