नैनीताल, अप्रैल 27 -- नैनीताल। मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेम पंत और यातायात प्रभारी वेद प्रकाश के नेतृत्व में रविवार को शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था बाधित करने पर 25 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नो पार्किंग जोन से वाहनों को क्रेन से खींचा गया। इसके अलावा सीपीयू प्रभारी जगदीश राम कोहली के नेतृत्व में हॉक मोबाइल टीम ने माल रोड, डांठ चौराहा, भवाली रोड, हल्द्वानी रोड, मल्लीताल, भवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नो पार्किंग, रैश ड्राइविंग, बिना हेलमेट और गलत दिशा में वाहन चलाने पर 28 वाहनों का चालान काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...