हल्द्वानी, अगस्त 11 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहर में सोमवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। इसने पूरे शहर में जनजीवन को प्रभावित कर दिया। सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश लगातार 6 घंटे तक जारी रही, इससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग ने नैनीताल व यूएस नगर जिले में आज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग से मिले आकड़ों के अनुसार, शहर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक 97 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस भारी बारिश के कारण शहर की प्रमुख सड़कों, जैसे बरेली रोड, तीनपानी और कालाढूंगी रोड समेत कई जगह पर पानी भर गया। शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए, स्कूलों ने बच्चों की एक घंटे पहले ही छुट्टी क...