नैनीताल, दिसम्बर 9 -- नैनीताल। कृष्णापुर के निवासियों ने मंगलवार को नैनीताल-वीरभट्टी मार्ग की बदहाल स्थिति और ठेकेदार के भारी वाहनों के चलते हो रही अतिरिक्त क्षति को लेकर डीएम ललित मोहन रयाल से मुलाकात की। बताया कि जीआईसी के समीप बलियानाला क्षेत्र में लगभग सौ मीटर सड़क भू-कटाव के कारण ध्वस्त हो गई है। उन्होंने सड़क को उसकी पूर्व निर्धारित चौड़ाई के अनुरूप ही पुनर्निर्मित करने की मांग की। लोगों ने शिकायत की है कि बलियानाला कार्य से जुड़े ठेकेदार के वाहन दिन-रात इसी मार्ग से निर्माण सामग्री ढो रहे हैं, जिससे बचा हुआ मार्ग भी तेजी से खराब हो रहा है। डीएम ने आश्वासन दिया कि वह समस्या के स्थायी समाधान के लिए शासन को पत्र भेजेंगे। उन्होंने प्रांतीय खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता को तत्काल तलब कर निर्देश दिए कि ठेकेदार के भारी वाहन मार्ग पर नहीं ...