नैनीताल, फरवरी 12 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में 21वीं पशुगणना के तहत 70 फीसदी पशुओं की गणना का काम पूरा हो चुका है। 13,150 पशुओं की गणना का लक्ष्य रखा गया है। पशु अस्पताल नैनीताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ़ हेमा राठौर ने बताया कि पशु गणना के माध्यम से पता चल सकेगा कि वर्तमान में कितने गोवंश, कितनी बकरियां या अन्य पशु लोगों के पास हैं। इसी आंकड़े के अनुसार पशुओं के लिए नई योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा सकेगी। बताया कि वर्तमान में लावारिस पशुओं के लिए ग्रामीण गोसेवक योजना चलाई जा रही है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अधिकतम 5 पशुओं को गोद ले सकता है। इसके लिए उसे प्रति माह पशु के पालन पोषण के लिए 12 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को ग्राम स्तर से प्रस्ताव लाना होगा और प्रस्ताव पास होने पर गोसेवक का निरीक्षण करके वह योजना ला...