नैनीताल, सितम्बर 18 -- नैनीताल। कुमाऊं मंडल के अधिवक्ताओं का सम्मेलन आगामी नवंबर में नैनीताल में होगा। गुरुवार को बार सभागार में कार्यकारिणी की हुई बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने की। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। एसोसिएशन के सचिव दीपक रुबाली ने बताया कि नवंबर में अधिवक्ताओं का कुमाऊं स्तरीय सम्मेलन होगा। जिसमें अधिवक्ताओं के सत्यापन व न्यायिक कार्यों में आ रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, दीपक दत्त, गौरव कुमार, शशांक कुमार, तारा आर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष मोहन जोशी, ज्योतिप्रकाश सिंह बोरा, ओंकार गोस्वामी, भुवन जोशी, राजेश चंदोला आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...