नैनीताल, अप्रैल 22 -- नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की मंगलवार को हुई बैठक 27 अप्रैल को साईं हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। डीएसए मैदान में सुबह साढ़े नौ बजे से आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद जोशी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्का सती, फिजिशियन डॉ. उत्तम सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भानु पांगती, ऑर्थोपेडिक डॉ. मोहन सती, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिरुद्ध निशुल्क जांच करेंगे। बैठक में क्लब अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता, उपाध्यक्ष डॉ. पल्लवी, उपसचिव तनु, संस्थापक हेमा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...