नैनीताल, जुलाई 1 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में मंगलवार सुबह पूरा शहर कोहरे के आगोश में समाया रहा। जिसके बाद दिन भर रुक-रुककर बारिश हुई। शाम के समय करीब 2 घंटे धूप खिली। जबकि देर शाम फिर से कोहरे की चादर दिखाई दी। बारिश के चलते मंगलवार को छीड़ाखान-अधौड़ा-अमजड़ मार्ग बाधित रहा। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में 16 मिमी बारिश हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...