नैनीताल, जुलाई 2 -- नैनीताल। नैनीताल में रविवार को शहर में सुबह के समय धूप खिली। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और कोहरे के साथ ही दिन भर रुक रुककर बारिश होती रही। शाम पांच बजे तक शहर में 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते बुधवार को जिले में देचोरी-देगांव-थपलियागांज मार्ग बाधित रहा। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...