नैनीताल, जुलाई 11 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में मौसम का मिजाज हर दिन पल-पल बदलता जा रहा है। शुक्रवार को सुबह से शहर में धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर के समय बारिश शुरू हो गई। वहीं, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई। जिसके चलते तीन ग्रामीण मार्ग बंद हो गए। शहर में सुबह करीब 11 बजे से दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं शाम के समय कुछ देर धूप निकली। शहर में बीते 24 घंटों में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते जिले के तीन मार्ग बाधित रहे। जिसमें मौना-ल्वेशाल-कालापातल मार्ग, डेल्कुना-रैकवाल मार्ग और रामनगर-भण्डारपानी मार्ग अवरुद्ध रहा। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालिका ने झील से 7 क्विंटल कचरा निकाला नैनीताल। पालिका का नैनीझील ...