नैनीताल, मई 4 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में नाबालिग से दुष्कर्म मामले को लेकर बीते बुधवार को हुए बवाल के बाद से शहर में सन्नाटा पसरा हुआ था। पर्यटकों की आमद में कमी के चलते शहर सुनसान हो गया था। कई बुकिंग कैंसिल होने के साथ ही कई पर्यटक गुरुवार सुबह ही होटलों से चेक आउट कर गए थे लेकिन अब धीरे धीरे शहर में पर्यटकों की चहल पहल से रौनक वापस लौटने लगी है। बीते तीन दिन जहां पूरा बाजार सुनसान नजर आ रहा था वहीं अब धीरे धीरे पर्यटक चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं जिससे पर्यटन कारोबारी भी राहत की सांस लेते नजर आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...