नैनीताल, जून 23 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में सोमवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित रहा। लगातार बारिश से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कों पर मलबा आ गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। चार ग्रामीण सड़कों पर आवागमन ठप पड़ा है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल में बानना मोटर मार्ग, रूसी बाईपास, मंगोली-खमारी मार्ग, देवीपुरा-सौड़ मार्ग पर मलबा आने से यातायात पूरी तरह बंद हो गया। लोनिवि की ओर से जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल में बीते 24 घंटे में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोनिवि, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करन...