नैनीताल, जुलाई 21 -- नैनीताल। शहर में बंदरों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तल्लीताल बाजार क्षेत्र में बीते कुछ समय से बंदरों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी गई है। बंदरों के झुंड न केवल बाजार में उत्पात मचाते हैं, बल्कि घरों और दुकानों में घुसकर भी नुकसान पहुंच रहे हैं। स्थानीय निवासी चारु जोशी ने बताया कि कई बार बंदर बच्चों का पीछा करने लगते हैं, जिससे वे घबरा कर इधर-उधर दौड़ने लगते हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। दुकानदार राजू बिष्ट ने बताया कि बंदर दुकानों से चिप्स और नमकीन के पैकेट उठा ले जाते हैं। रोकने की कोशिश करो तो काटने आते हैं। स्थानीय माया बिष्ट का कहना है कि बच्चों को अकेले बाहर भेजने में डर लगता ...