नैनीताल, सितम्बर 28 -- नैनीताल। ऑफ सीजन के बाद नैनीताल में अब धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। इन दिनों बंगाली पर्यटकों के शहर और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जगह-जगह दुर्गा पूजा महोत्सव की भी शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में बंगाली पर्यटक बढ़ने लगे हैं। रविवार को बंगाली पर्यटकों ने नैनीझील के आसपास खूब लुत्फ उठाया। पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। दिवाली पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है। होटल कारोबारियों की मानें तो अभी फिलहाल बुकिंग में एकदम से इजाफा नहीं हुआ है। धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...