नैनीताल, दिसम्बर 18 -- नैनीताल। मल्लीताल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आग की घटना के बाद जिला प्रशासन सतर्क हुआ है। दमकल विभाग और जल संस्थान की टीम ने शहर में स्थापित फायर हाइड्रेंटों की जांच शुरू कर दी है। बीते नौ दिसंबर की रात मल्लीताल चीना बाबा चौराहे के पास सरस्वती शिशु मंदिर में आग लग गई थी, जिससे आसपास के होटल और आवास को भी नुकसान पहुंचा था। घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम ललित मोहन रयाल ने एसडीएम, जल संस्थान के ईई और अग्निशमन अधिकारी को शामिल करते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की। समिति नगर क्षेत्र के क्रियाशील व अक्रियाशील फायर हाइड्रेंटों का विवरण, दमकल वाहनों की पहुंच, हाइड्रेंटों की मरम्मत और नए हाइड्रेंट लगाने की संभावनाओं समेत चार बिंदुओं पर जांच कर रही है। एफएसओ देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि निरीक्षण के बाद खराब पाए गए फा...