नैनीताल, जनवरी 25 -- नैनीताल, संवाददाता। गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व रविवार को डीएसए मैदान मल्लीताल में रैतिक परेड के लिए नैनीताल पुलिस ने फाइनल रिहर्सल कर तैयारी को अंतिम रूप दिया। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने परेड का बारीकी से जायजा लिया और कमियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश। आज गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर नैनीताल पुलिस की ओर से रैतिक परेड आयोजित होगी। एसएसपी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नैनीताल पुलिस की ओर से गणतंत्र दिवस पर मल्लीताल डीएसए मैदान में रैतिक परेड का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत रहेंगे। आयुक्त की ओर से सुबह 11 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाएगी। साथ ही आकर्षक रैतिक परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस की ओर से रविवार को फ...