नैनीताल, अक्टूबर 4 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी में सुबह से ही आसमान में घने बदल छाए हुए हैं और हल्का कोहरा भी छाया है। बादलों के बीच हल्की धूप भी खिली हुई है। मौसम अच्छा होने के चलते नौकायन के लिए भी अधिक संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। सुबह से ही नौकायन के लिए सैलानियों की भीड़ लगी हुई है सुहाने मौसम में लोग जमकर नौकायन का आनंद ले रहे हैं। जिसके चलते नौका चालकों के चेहरे भी खिले हुए हैं। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...