नैनीताल, अप्रैल 25 -- नैनीताल। नैनीताल क्षेत्र में शुक्रवार को दो स्थानों पर जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आईं, जिस पर फायर यूनिट ने कार्रवाई कर नियंत्रण पाया। दोनों घटनाओं में किसी प्रकार की जन या वन्यजीव हानि की सूचना नहीं है। पहली घटना वीरभट्टी क्षेत्र के पास जंगल में आग लगने की सूचना पर सामने आई। सूचना पर पहुंची फायर यूनिट नैनीताल ने पीठ पाठ विधि से आग पर नियंत्रण पाया। वहीं आम पड़ाव के निकट घटी, जहां फॉरेस्ट फायर की सूचना पर फायर यूनिट ने मिनी हाई प्रेशर पंपिंग से आग पर काबू पाया। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगलों में आग जैसी घटनाओं की सूचना तुरंत फायर स्टेशन को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...