नैनीताल, अगस्त 5 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में मंगलवार को दिन भर बारिश जारी रही। साथ ही कोहरा भी छाया रहा। बीते 24 घंटों में शहर में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते जिले के आठ मार्ग बाधित हैं। जिसमें अमगढ़ी-पाटकोट जिला मार्ग, भालोन-सिमली पातली मार्ग, कांडा-डौनपरेवा मार्ग, तल्ला रामगढ़ -रातीघाट मार्ग, भवाली-धानाचूली राज्य मार्ग, बसगांव-जिनौली-सकदीना मार्ग, डालकोट-पांगकटारा-खलाड़ मार्ग, फतेहपुर-बेल मार्ग शामिल हैं। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...