नैनीताल, सितम्बर 29 -- नैनीताल। यो पहाड़ फांउडेशन की ओर से सीआरएसटी इंटर कॉलेज में पहली बार गर्बा नाइट का आयोजन कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए 99 रुपये शुल्क रखा गया है। यो पहाड़ फाउंडेशन के संस्थापक संतोख बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन एक अक्तूबर को शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक सीआरएसटी इंटर कॉलेज के मैदान में किया जाएगा। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...