हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- नैनीताल में खिली धूप, मौसम सुहाना नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी में शनिवार को सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है जिसके चलते मौसम सुहाना बना हुआ है। साथ ही हल्के बादल भी आसमान में डेरा डाले हुए हैं। बीते कुछ दिनों से धूप खिलने के चलते लगातार मौसम सुहाना बना हुआ है हालांकि सुबह शाम हवाओं का दौर जारी है जिसके चलते ठंडक भी महसूस हो रही है। वीकेंड के चलते पर्यटक भी शहर में चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...