नैनीताल, जून 28 -- नैनीताल : सरोवर नगरी में कल (रविवार) युगमंच व शारदा संघ की ओर से बाल नाट्य कार्यशाला आयोजित की जाएगी| इस दौरान 'अकल बड़ी या शेर नाटक का मंचन किया जाएगा| कार्यशाला व प्रस्तुति निर्देशक अनिल कुमार हैं| इसके अलावा संगीत जगमोहन जोशी 'मंटू और संगीत प्रस्तुति निर्देशन नवीन बेगाना द्वारा दिया जाएगा| नाटक ललित मोहन थपलियाल और गीत हेमंत बिष्ट का रहेगा| आयोजकों ने बताया कि आयोजन सीआरएसटी इंटर कॉलेज के जगदीश साह ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से किया जाएगा|

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...