नैनीताल, जनवरी 22 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में गुरुवार को पूरे दिन चटक धूप खिली रही। जिस कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि शाम ढलने के बाद सूखी ठंड शुरू हो गई और हवाओं का दौर भी जारी रहा। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज शुक्रवार को बारिश की संभावना बनी हुई है। जिसके बाद कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा और हल्के बादल छाए रहेंगे। 27 जनवरी को फिर से बारिश की संभावना जताई है। जानकारों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...