हल्द्वानी, मई 6 -- कालाढूंगी। मंगलवार की सुबह कालाढूंगी नैनीताल मार्ग में घटगढ़ के पास एक पेड़ सड़क पर आ गिरा। जिसकी वजह से तकरीबन पांच घंटे यातायात बाधित रहा। मौके पर जाम की स्थिति को देखते हुए कालाढूंगी पुलिस ने नैनीताल तिराहे पर बड़े वाहनों को रोक दिया। कालाढूंगी थानाध्यक्ष पंकज जोशी के निर्देशन में कांस्टेबल किशन नाथ एवं अन्य कई पुलिस कर्मी सहित कालाढूंगी रेंज के कर्मी मौके पर पहुंच गए। पेड़ को काटकर रास्ता खोलने का प्रयास किया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...