हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। नैनीताल बैंक ने ग्राहकों को राहत देने के लिए एकमुश्त निपटान योजना शुरू की है। बैंक की प्रधान शाखा के अध्यक्ष राहुल प्रधान ने बताया कि नैनी कृषि ऋण विशेष समाधान और नैनी ऋण समाधान योजनाओं के तहत कृषि एवं गैर-कृषि दोनों प्रकार के ऋण का निपटान छूट के साथ पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। ग्राहकों को सीमित अवधि में समझौते के माध्यम से बकाया ऋण चुकाने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक ग्राहकों को अपने ऋण खातों का निपटान करने के लिए इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...