नैनीताल, मार्च 19 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया। इसमें जिले के सभी ब्लॉकों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभाव और यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष रमेश बोरा और एसआई अंजुला जॉन ने साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर चर्चा की। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि के बारे में वे तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने, नाबालिगों को नशे से दूर रखने और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान अमित कुमार, राहुल कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...