हल्द्वानी, नवम्बर 16 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक-बालिका विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बालिका वर्ग में रविवार को नैनीताल ने चमोली को हराकर ट्रॉफी जीती है। चम्पावत की टीम तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के मुकाबले जारी हैं। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज, पौड़ी, चमोली जनपदों की टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, राहुल पवार, मनीष पवार, हरीश उपाध्याय सहित निर्णायकों में दिनेश कुमार, प्रकाश चंद, अमित कांडपाल, हरगोविंद पाठक, बाली सिंह राणा, सीमा, यशोदा शाह, प्रकाश भ...