नैनीताल, जुलाई 24 -- नैनीताल। जिले के चार पर्वतीय विकासखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गईं है| पहले दो घंटे में जिले में केवल 11.50% मतदान ही हुआ है| सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के तहत 10 बजे तक रामगढ़ में 8.95%, धारी में 15.27%, बेतालघाट में 10.92% और ओखलकांडा में 11.55 % मतदान हुआ| इन चार ब्लॉकों के 250 ग्राम सभाओं में चुनाव हो रहा है| बूथों पर फिलहाल खूब भीड़ उमड़ी हुई है|

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...