हल्द्वानी, जनवरी 1 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नए साल के जश्न को लेकर नैनीताल पुलिस भी मुस्तैद है। पूरा जिला पीएसी और पुलिस के पहरे में रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से तीन कंपनी, दो प्लाटून पीएसी के साथ ही सैकड़ों पुलिस बल को तैनात किया है। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से नैनीताल थर्टी फर्स्ट के साथ ही नए साल के जश्न के मौके पर संवेदनशील रहता है। पर्यटकों की सुविधा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसएसपी के मुताबिक तीन कंपनी-दो प्लाटून पीएसी के अलावा सात एएसपी, पांच सीओ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 24 निरीक्षकों समेत 137 महिला-पुरुष दरोगा, 400 से अधिक सिपाही सुरक्षा में मुस्तैद हैं। जनपद में कड़ा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हैं। कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी हल्द्वानी ...