नैनीताल, सितम्बर 27 -- नैनीताल। 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को छावनी परिषद नैनीताल की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर छावनी कैंट बाजार एवं बस स्टैंड परिसर में परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों, प्राइमरी पाठशाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय ने श्रमदान कर सफाई कार्य में हिस्सा लिया। अभियान के दौरान बाजार एवं बस स्टैंड क्षेत्र में फैली गंदगी और ब्लैक स्पॉट की सफाई की गई। इस श्रमदान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार, मनोनीत सदस्य बहादुर सिंह रौतेला, दया किशन पोखरिया, अरविंद सिंह पडियार समेत छावनी परिषद नैनीताल के कर्मचारी तथा प्राइमरी पाठशाला के शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...