अल्मोड़ा, जुलाई 12 -- नगर की धार की तूनी में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मूलरूप से नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी निवासी 26 साल का सूरज कुमार धार की तूनी में किराए के घर में अपने बच्चों के साथ रहता था। शुक्रवार देर रात युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में ही फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। चौकी प्रभारी एनटीडी कृष्ण कुमार ने बताया कि युवक मूलरूप से सुयालबाड़ी निवासी है। यहां मजदूरी का काम करता था। युवक की पत्नी कुछ दिन पूर्व ही उसे छोड़कर चली गई। इससे वह मानसिक तनाव में था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...