हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग ने नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का तत्काल संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने पीड़िता के परिवार से तुरंत मामले का संज्ञान लेकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने एसएसपी से वार्ता कर कार्रवाई को तेज करने की मांग की है। जिला प्रशासन और बाल कल्याण समिति को निर्देशित कर पीड़िता को हर संभव चिकित्सकीय, मानसिक और विधिक सहायता दिलाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि आयोग इस मामले में निगरानी करेगा, जिससे कि पीड़िता को न्याय मिल सकेगा और उसके अधिकारों की रक्षा हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...