हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी। पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से 11 से 18 नवंबर तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित 6वीं नॉर्थ जोन निशानेबाजी प्रतियोगिता में नैनीताल के दीपक रावत ने 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में 6 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 1500 पैरा निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। कोच एवं नैनीताल राइफल संघ अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कालाकोटी ने बताया कि दीपक पिछले 6 महीने से कड़ी मेहनत कर रहे थे। दीपक ने पैरालिंपिक कमेटी व एनआरएआई दोनों की नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...