नैनीताल, सितम्बर 19 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। आयारपाटा और हरीनगर क्षेत्र के लोगों को बीते कई दिनों से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आयारपाटा निवासी संदीप राणा ने बताया कि उनके घर में पिछले 3 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। हरीनगर के लोग भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। स्थानीय अमन महाजन ने बताया कि पिछले 12 दिनों से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बेहद कम हो रही है। कभी-कभी सप्लाई मिल रही है, तो वह सिर्फ आधे घंटे के लिए। लोगों ने जल संस्थान पर नाराजगी जताई और जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की। जल संस्थान के अवर अभियंता (एई) चेतन कुमार ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...