रुद्रपुर, जुलाई 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में नैनीताल निवासी एक महिला ने जहर खा लिया। पास-पड़ोस में रहने वाले महिला को जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला लंबे समय से अकेले किराये पर रह रही थी। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। शनिवार को ट्रांजिंट कैंप पुलिस को सूचना मिली की अटरिया रोड, आवास विकास स्थित किराये के मकान में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रेखा पत्नी ओमप्रकाश, निवासी ग्राम ओड़ा बासाटे, थाना बेतालघाट, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक नेहा ध्यानी अपनी टीम और चीता मोबाइल के साथ तत्काल जिला अस्पताल पहुंची।...