हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय विद्यालयी शिक्षा फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को रोमांचक मुकाबले हुए। बालिका वर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में नैनीताल ने चंपावत को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं तीसरे स्थान पर देहरादून की टीम रही। विजेता टीमों को जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल निर्मला पंत ने ट्राफी प्रदान की। बालक वर्ग के मुकाबले आज शुक्रवार को खेले जाएंगे। निर्णायक महेंद्र फर्स्वाण, प्रकाश चंद आर्य, आनंद देव, अमित कांडपाल, वीरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, उमेश सिंह रावत, देवेन्द्र जीना, जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, राहुल पवार, मनीष पवार, ब्लॉक खेल समन्वयक हरीश उपाध्याय, हरगोविद पाठक, ममता जोशी पाठक, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...