हल्द्वानी, जून 18 -- संतोष जोशी, हल्द्वानी। नैनीताल की विश्व प्रसिद्ध नैनीझील समेत आसपास की सभी झीलें और प्रमुख नदियों का पानी सीधे पीने लायक नहीं है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सैंपल जांच में यहां की चार झीलों और नदियों का पानी बी-ग्रेड यानि मध्यम प्रदूषित पाया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह पानी सिंचाई या औद्योगिक उपयोग के लिए उपयुक्त है, लेकिन बिना ट्रीटमेंट इसे पीना खतरे से खाली नहीं है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक जून में नैनीझील के अलावा भीमताल, नौकुचियाताल और सातताल झील के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसके अलावा शिप्रा, गौला, कोसी और सरयू नदी के पानी का नमूना जांच के लिए लेबोरेट्री देहरादून भेजा गया। चारों झीलों और नदियों का पानी जांच में अशुद्ध यानि प्रदूषित पाया गया। इस सभी सैंपल का जांच में ग्रेड-बी आया है, इसे...