हल्द्वानी, जुलाई 6 -- जिले में मुफ्त शिक्षा के लिए दो चरणों में आवेदन के बाद भी छात्रों का बना संकट 3151 सीट में 2680 छात्रों का ही हो पाया प्रवेश हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत मुफ्त शिक्षा की सुविधा के बावजूद 471 सीटें खाली रह गईं। जिले के 361 स्कूलों में कुल 3,151 सीटों के लिए दो चरणों में आवेदन प्रक्रिया में 2,680 बच्चों को ही स्कूल आवंटित हो सके। पहले चरण में चार मार्च से 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चली। जिसमें 3,151 सीटों के लिए पांच मई को लॉटरी आयोजित हुई। इस दौरान 1,823 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए। वहीं दूसरा चरण की प्रक्रिया 28 मई से आठ जून तक चली। इसमें 959 सीटों के लिए अभिभावकों ने अपने बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन किये। दोनों प्रक्रियाओं में 2680 छात्रों को ही स्कूल आवंटित क...