नैनीताल, जुलाई 10 -- नैनीताल। नगर पालिका का नैनीझील में सफाई अभियान जारी है। टीम ने गुरुवार को भी झील से भारी मात्रा में कूड़ा निकाला। तेज बारिश के चलते नालों के रास्ते झील में कूड़ा और प्लास्टिक समा जाता है, जिसे पालिका की ओर हटाया गया। सीएसआई सुनीत कुमार ने बताया कि झील से करीब चार से पांच क्विंटल कचरा निकाला गया। इस दौरान अनिल कटयार, मनीष, विनोद, मोहित, प्रमोद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...