नैनीताल, सितम्बर 16 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीझील में मंगलवार को एक बुजुर्ग का उतराता शव मिला। जिसकी शिनाख्त 60 वर्षीय नारायण नगर निवासी अनिल के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला ने झील में शव देख एक युवक को बताया। युवक ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झील से शव बाहर निकाला। जेब से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों की मौजूदगी में मृतक के बेटे उत्तम ने शव की शिनाख्त अपने पिता अनिल के रूप में की। परिजनों ने बताया कि उनके पिता कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे और सोमवार शाम वह घर से निकले थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौटे। तल्लीताल एसओ मनोज सिंह नयाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...