नैनीताल, मई 21 -- नैनीताल। मां नैना देवी मंदिर का स्थापना दिवस मनाने को लेकर बुधवार को मंदिर ट्रस्ट की ओर से बैठक आयोजित की गई। तय किया गया कि 4 जून को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। 27 मई से श्रीमद्देवी भागवत कथा शुरू की जाएगी। 4 जून को सुबह नैना देवी की पूजा के बाद कुल पूजा और अन्य कार्यक्रम होंगे। दोपहर एक बजे से महाभंडारा होगा। शाम 4 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, सचिव हेमंत कुमार, प्रदीप साह, किशन सिंह नेगी, मनोज चौधरी, महेश लाल साह, शैलेष साह, डॉ. डीपी गंगोला, बृज मोहन जोशी, भीम सिंह कार्की, नितिन कार्की, राजीव गुरुरानी, अमिता साह, सुमन साह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...