श्रीनगर, मार्च 3 -- कीर्तिनगर क्षेत्र स्थित नैथाणा के जंगलों में सोमवार को आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वन क्षेत्राधिकारी कीर्तिनगर संजय सिंह बेलवाल ने बताया कि नैथाणा गांव क्षेत्र के ऊपरी जंगलों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर वन विभाग आग बुझाने में सफल रहा। बताया कि काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया। बताया कि जंगलों में आग लगाने वालों पर कार्यवाही की जायेगी।बेलवाल ने आमजन से जंगलों में आग न लगाने की अपील भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...