नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। अर्थला स्थित सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे तीसरे पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को मौलाना आजाद क्लब ने जेएनएनवाईसी को 137 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 40 ओवर में 292 रन बनाये, जिसमें नैतिक त्यागी ने 89 गेंदों पर 131 रन बनाए और अनुराग पाल ने 73 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में शौर्य तिवारी ने चार विकेट और करण दत्ता ने तीन विकेट लिये, जिससे विरोधी टीम 28 ओवर में 155 रन पर आउट हो गई। केतन ने 58 रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी की ओर से सर्वाधिक स्कोर किया, जबकि श्रेयांश ने 2/32 के आकड़े के साथ सबसे सफल गेंदबाजी की। नैतिक त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...